वन महोत्सव कार्यक्रम के साप्ताहिक शुभारंभ

FOR RELATED IMAGE PLEASE CLICK HERE

आज दिनाँक 2 जुलाई 2021 को वन महोत्सव कार्यक्रम के साप्ताहिक शुभारंभ के अवसर पर कोरोना प्रोटोकोल का समुचित पालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डी ए वी डिग्री कॉलेज, बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में प्रसिद्ध पर्यावरणविद एवं वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ संगीता चौधरी जी के निर्देशन में स्वयंसेवकों द्वारा सांगवान (सागौन) वृक्षों  à¤•à¤¾ रोपण किया गया। साथ ही स्वयंसेवकों को प्रेरित किया गया कि कि वे अपने आस पास के क्षेत्रों में जन साधारण को वृक्षारोपण के लिए जागरूक कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान प्रदान करें ।स्वयंसेवक लायबा, हिमानी संगल, रिया कंसल, हर्षिता, शिवानी, अनीस, सारिक, रिया शर्मा आदि ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान प्रदान करने का संकल्प लिया। कोरोना काल में बहुत से स्वयंसेवकों ने अपने घर व आस पास के क्षेत्रों में पौधारोपण कर निरंतर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा रही है जिनमें लाइफ ग्रुप के कैप्टन जुबेर, भगत सिंह ग्रुप के कर्मठ स्वयंसेवक शुभम डबास, वाजिद आदि का नाम भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है।  à¤•à¤¾à¤°à¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® के आयोजन में महाविद्यालय प्रबंधक श्री अरविंद कुमार, प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिखा कौशिक, डॉ प्रतिभा चौधरी, श्री कुलदीप कुमार का विशिष्ट सहयोग रहा।